समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ अमरेंद्र ने जरमुंडी में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
जरमुंडी: बजरंगबली मोड में जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने चुनावी कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया. कार्यालय उद्घाटन में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. कई कार्यकर्ता साइकिल पर सवार हो कर आये थे.
डॉ अमरेन्द्र ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा किया. अपने संबोधन में डा० अमरेन्द्र ने कहा कि गरीब पिछड़े दलित अल्पसंख्यक और आम आदमी की जीवन में विकास की रौशनी एकमात्र समाजवादी पार्टी ही लाने का काम किया है. उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर गहन जनसंपर्क करने के लिए प्रेरित किया.