Latestबिहारराज-नीति

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज, कहा “आखिर सीएम नीतीश 252 करोड़ कहां खर्च करेंगे”

Spread the love

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तीसरे चरण के कार्यकर्ता संवाद यात्रा के लिए पटना से रवाना हो गए हैं। 4 दिसंबर को मुंगेर से तेजस्वी की यात्रा शुरु होगी। कल तेजस्वी यादव मुंगेर में राजद कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। तेजस्वी यादव पटना के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं मुंगेर जाने से पहले ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने कहा है कि कितनी ताजुब की बात है कि सीएम नीतीश को जनता से केवल संवाद करने के लिए 252 करोड़ रुपए की जरुरत पड़ रही है। मुंगेर के लिए हुए रवानादरअसल, कार्यकर्ता संवाद यात्रा के लिए रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा पहले से चल रही थी, लेकिन बीच में बिहार विधानसभा उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव के कारण यात्रा को स्थगित करना पड़ा। अब हम एक बार फिर यात्रा पर जा रहे हैं। कल मुंगेर से यात्रा शुरु कर रहे हैं कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और पार्टी में जो कमी है उसको दूर करने की कोशिश करेंगे। सीएम नीतीश पर कसा तंजवहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि, सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर जा रहे हैं। अच्छी बात है यात्रा पर जाना ही चाहिए।

मुख्यमंत्री को जनता मालिकों से संवाद करते रहना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि पटना में जैसे सीएम नीतीश और जनता के बीच दिवार खड़ा किया गया है वैसे खड़ा नहीं करना चाहिए। अच्छा है कि सीएम नीतीश संवाद यात्रा पर जा रहे हैं। 252 करोड़ कहां करेंगे खर्चतेजस्वी यादव ने इस दौरान सीएम नीतीश की यात्रा पर हो रहे खर्चों पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि सीएम नीतीश अपनी मालिक जनता के बीच में ही जाना है उनसे ही संवाद करना है तो 252 करोड़ की राशि कहां खर्च होगा। 252 करोड़ की राशि कहां लगेगी? तेजस्वी यादव ने पूछा कि क्या जनता से संवाद करने में सीएम को 252 करोड़ रुपए लगते हैं?गरीब प्रदेश है बिहार उन्होंने कहा कि, बिहार एक गरीब प्रदेश है। राज्य का रिसोर्स रेवेन्यू कम है। ऐसे में अगर सीएम नीतीश को यात्रा करने में 252 करोड़ रुपए लग रहा है तो जनता और विपक्ष यह जानना चाहता है कि सीएम 252 करोड़ की राशि कहां खर्च करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग भी संवाद करते हैं लालू जी और राबड़ी जी भी सरकार में रहे संवाद किए लेकिन कभी भी संवाद के लिए 252 करोड़ रुपए तो खर्च नहीं हुए।

एक तरफ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं आप वो भी भूल गए। अधिकारियों ने मचा रखी है लूटबाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार पैसा देती ही नहीं है और सीएम को संवाद के लिए 252 करोड़ रुपए देना पड़ रहा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में केवल मुख्यमंत्री को खाली मुखौटा बना दिया गया है। इनसे बिहार चल नहीं रहा है।

चंद लोग जो है वो इनको आगे करके बिहार के खजाने को लूट रहे हैं। वहीं किसानों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि आंदोलन तो होगा ही। लगातार किसानों पर वार कर रहे हैं तो वो आंदोलन करेंगे ही। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव पहले कराने पर तेजस्वी ने कहा कि अब आगे कराएं या पीछे कराएं जब होगा तो लड़वे ना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *