Badi KhabarLatestअपराधराज-नीति

हमले के दौरान बाबा सिद्दीकी के पास खड़े युवक जिसे गोली लगी, उसने बताया मै वहां…

Spread the love

महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी पर जिस समय गोली चली थी उसी दौरान राज कनौजिया नाम के एक 22 साल के लड़के को भी गोली लगी थी. हालांकि गोली राज के पैर में लगी थी, जिसके बाद राज को पुलिस की मदद से बांद्रा के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है .

वहीं राज ने बताया कि वह सिलाई का काम करता है और दशहरा होने के चलते उस दिन उसकी छुट्टी शाम पांच बजे हो गई थी. वह देवी मां के दर्शन करने के लिए आया था. उस समय वहां हर ओर पटाखों की आवाज आ रही थी और वह जूस पी रहा था, तभी अचानक से भगदड़ सी मच गई. इस दौरान राज को लगा कि उसके पैर में कुछ हुआ है, उसने देखा तो उसके पैर से खून निकल रहा था.

पहले तो राज को लगा कि पटाखा फोड़ा जा रहा था वही लग गया है. इसके बाद वहां पर मौजूद लोग राज को मंदिर के अंदर ले गए, तब पता चला कि उसको गोली लगी है. राज ने आगे अफसोस जताते हुए कहा, “मेरी बहन की फरवरी में शादी होने वाली है. अब दो तीन महीने काम नहीं कर पाएंगे.” फिलहाल राज प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *