अयोध्या डिपो की तेज रफ्तार बस ने बस्ती में मारी टक्कर, यात्री घायल
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाने के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें अस्पताव में भर्ती कराया गया है.
चश्मदीदों ने बताया कि अयोध्या डिपो की सरकारी बस ने उसले आगे चल रहे डंफर में तेज रफ्तार जोरदार ठोकर मारा.
बस की भिड़ंत के बाद डंफर के परखच्चे उड़ गए और बस के अगले हिस्से में भी काफी नुकसान पहुंचा. बताया गया कि बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया. इस दौरान चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल सभी लोगोंको जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि सड़क हादसा सरकारी बस के चालक की लापरवाही के चलते हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने गलत तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश की.